सरपंच संघ महाधरना प्रदर्शन रायपुर से वापस आ रहे महिला सरपंच और उसकी पति की सड़क दुर्घटना में मौत, आरोपी डीजे चालक गिरफ्तार- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News बेमेतरा: कल शाम हुए भयानक सड़क हादसे में महिला सरपंच और उसके पति की मौत हो गई थी। दोनों रायपुर से वापस अपने गांव चरगवां गांव वापस आ रहे थे, इसी दौरान एक डीजे वाहन ने उन्हें टक्कर मार दिया। घटना के बाद से आरोपी चालक फरार हो गया था, जिन्हें पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। दोनों लाशों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

सड़क हादसे में सरपंच और उनकी की मौत हो गई है। यहाँ तेज रफ़्तार डीजे गाड़ी ने उन्हें ठोकर मार दी। गाड़ी की ठोकर से सरपंच और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहाँ दोनों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, बेमेतरा चरगवां गांव की महिला धर्मिन बाई निषाद और उसके पति कौशल निषाद रायपुर में सरपंच संघ के महाधरना प्रदर्शन में शामिल होने रायपुर आये थे। प्रदर्शन के बाद दोनों वापस अपने गाँव जा रहे थे। इसी बीच नगपुरा प्रतापपुर मार्ग पर तेज रफ्तार डीजे वाहन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। महिला सरपंच धर्मिन बाई ने नवागढ़ अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। उसके पति कौशल निषाद की बेमेतरा अस्पताल पहुंचने के बाद मौत हो गई।

नवागढ़ थाना प्रभारी अजय सिन्हा ने बताया की कल शाम नगपुरा प्रतापपुर मार्ग के पास डीजे गाड़ी ने उनकी गाड़ी को ठोकर मार दिया था। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो गई थी, वही इलाज के दौरान उनके पति का भी मौत हो गया। आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Share this