अक्षय तृतीया के शुभ अवसर सकोरा वितरण एवं जनजागरूकता कार्यक्रम – प्रयास अ स्माल स्टेप फाउंडेशन

Share this

NV News:- भीषण गमीँ को देखते हुए प्रयास अ स्माल फाउंडेशन के द्वारा 3तारिख को अक्षय तृतीया पर पक्षियों के लिए पानी और दानें की व्यवस्था के लिए सकोरे का वितरण मुंगेली शहर में किया जाना है,सकोरे के साथ कुछ मात्रा में संस्था द्वारा पक्षियों के लिए दानें का भी वितरण होना है।

अभी पुरे छत्तीसगढ़ में मुंगेली का तापमान सर्वाधिक 48डिग्री है ,ये कल दोपहर का तापमान है ,हम मनुष्य इस गमीँ से बचाव के लिए विभिन्न साधन का उपयोग कर रहे हैं पर पक्षियों पशुओं के लिए क्या? ,ना तालाब ना कुआं कुछ भी नहीं इसलिए आप सबसे अपील है जानवर के लिए घर के सामनें पानी की व्यवस्था करें और पक्षियों के लिए सकोरा जरुर रखे।
नोट-गमीँ में वाटर लेबल भी लगातार नीचे जा रहा है। आप बरसात के पानी को संचित करना चाहें पर जानकारी ना हो की कैसे संचित करें तो हमारी संस्था के सदस्य इंजिनियर अजय ताम्रकार जी बिल्कुल निःशुल्क आपको वाटर हावेँस्टिंग से संबंधित पुरी जानकारी देंगे।
इंजिनियर अजय ताम्रकार  का मो नं जिसमें आप सम्पर्क कर सकते है -मो.9893833112
निवेदक-प्रयास अ स्माल स्टेप फाउंडेशन मुंगेली

Share this