Share this
नववर्ष न्यूज़ बिलासपुर/ दिल्ली:– सांसद अरुण साव ने सहारा इंडिया के निवेशकों एवं अभिकर्ताओं की समस्या को लोकसभा में नियम 377 के तहत उठाया सांसदों ने लोकसभा में कहा कि मेरे लोकसभा के बिलासपुर मुंगेली गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला सहित संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य एवं देश के लाखों लोगों ने अपने सारी कमाई का पैसा सहारा इंडिया के विभिन्न योजनाओं में बच्चों की पढ़ाई ब्याह शादी रोजगार के विस्तार आदि के लिए जमा कराए थे परंतु आज भी अपने जमा पैसे को प्राप्त करने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर हो रहे हैं साथ ही साथ हजारों की संख्या में अभिकर्ता बेरोजगार हो गए हैं
मालूम हो कि सहारा एवं सेबी का विगत 8 वर्षों से जारी है सहारा के बैंक खाते फीस करके रखेंगे हैं सहारा ने सेबी के खाते में चौबीस हजार करोड़ की राशि जमा कर दिया है किंतु निवेश को कौन की राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है जिससे निवेशकों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही इस विवाद के कारण हजारों अभिकर्ता के सामने भी जीवन यापन करने का संकट उठ खड़ा हुआ है और भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है
सांसद अरुण साहू ने सरकार से मांग किया है कि इस विषय पर प्रज्ञान लेकर निवेशकों की सारी कमाई का पैसा वापस दिलाने हेतु आवश्यक पहल करें और विवाद का निपटारा करा कर हजारों कार्यकर्ताओं के भविष्य की रक्षा करें