निजी स्कूलों में आरटीई प्रवेश, बढ़ते पंजीयन और कम हुई सीटें, इस तारीख तक करे आवेदन…NV News

Share this

NV News:- शिक्षा का अधिकार  के तहत निजी स्कूलों में होने वाले प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया एक मार्च से शुरू हो गई है। नौ दिनों में ही 35 हजार से ज्यादा बच्चों के पंजीयन हो गए हैं। प्रथम चरण में पंजीयन प्रक्रिया 15 अप्रैल तक चलेगी। फिर आवेदनों का सत्यापन, लाटरी और प्रवेश दिए जाएंगे। हर वर्ष सीटों की तुलना में ज्यादा आवेदन मिलते हैं, फिर भी सीटें खाली रह जाती हैं।

लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआइ) की तरफ से आरटीई प्रवेश प्रक्रिया की समय-सारिणी जारी कर दी गई है। प्रदेश के सभी निजी स्कूलों में आरटीई के तहत प्रवेश होता है। सीटों से ज्यादा आवेदन आने पर लाटरी के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है। छात्र आवेदन के समय तीन स्कूलों का विकल्प भरते हैं।

शिक्षा सत्र में आरटीई की 4,887 सीटें हुई कम

पिछले शिक्षा सत्र की तुलना में इस शिक्षा सत्र में आरटीई की 4,887 सीटें कम हुई हैं। शिक्षा सत्र 2023-24 में आरटीई की 55,158 सीटें थीं, जो इस वर्ष घटकर 50,271 हो गई हैं। आरटीई में प्रदेश के 33 जिलों के 6,573 स्कूलों ने पंजीयन कराया है। पिछले वर्ष 6,507 स्कूलों का पंजीयन था। इस वर्ष 66 स्कूलों की बढ़ोत्तरी हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि अभी स्कूलों का आंकड़ा बढ़ सकता है, उससे सीटों की संख्या में भी वृद्धि होगी। इससे पहले 2022-23 में प्रदेश में आरटीई की 80 हजार सीटें थी। पिछले वर्ष 25 हजार आरटीई की सीटों में कटौती की गई थी। पिछले वर्ष तीन चरणों की प्रवेश प्रक्रिया के बाद भी आठ हजार से ज्यादा सीटें खाली रह गईं थी।

Share this