RTE addmission 2024 in chattisgarh: निजी स्कूलों में 15अप्रैल तक भरे जाएंगे आवेदन…NV NEWS

Share this

NV News: RTE addmission 2024 in chattisgarh: शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 अप्रैल तक चलेगी। प्रदेश में 6562 निजी स्कूल है, जहां 52676 सीटें हैं। इसके लिए एक लाख से अधिक आवेदन आ चुके हैं, यानी सीटें से दोगुना आवेदन आए हैं। जबकि अभी आवेदन भरने के लिए 10 दिन और बचा है।

बताया जाता है कि पिछले बार 80 हजार से अधिक आवेदन आए थे, लेकिन इस साल इसकी बढ़ोत्तरी हो गई है। इधर, रायपुर जिले में इस बार लगभग 800 निजी स्कूलों में आरटीई की छह हजार सीटें आरक्षित हैं। इसके लिए भी बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं। दूसरी ओर जितने भी आवेदन अब तक मिले हैं, उसका सत्यापन किया जाएगा। ऐसे में अधूरे आवेदन, अंत्योदय कार्ड न होना, गरीबी रेखा सूची में नाम न होना जैसी वजहों से आवेदन रिजेक्ट हो सकते हैं।

Share this