RRB Group D Exam Date 2021: परीक्षा की डेट जारी, देखें पूरा शेड्यूल

Share this
लिखित एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर  सकेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा.
नई दिल्ली. RRB Group D Exam Date 2021 : भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया है. इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस भी जारी कर दी गई है. इसके मुताबिक ग्रुप डी की परीक्षा 23 फरवरी 2022 से विभिन्न चरणों में शुरू होंगी. परीक्षा की अभ्यर्थीवार शहर व तिथि की डिटेल एग्जाम डेट से 10-10 दिन पहले जारी की जाएगी

 

वहीं, लिखित एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर  सकेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा.

 

आपको बता दें कि भारतीय रेलवे द्वारा इस भर्ती के जरिए 1 लाख से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इस भर्ती के लिए एक करोड़ से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इन पदों पर भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा.

फॉर्म में सुधार का लिंक 15 दिसंबर को होगा एक्टिव
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एप्लीकेशन फॉर्म में मोडिफिकेशन लिंक 15 दिसंबर से खुलेगा. यह सुविधा उन अभ्यर्थियों को दी जाएगी, जिनके आवेदन अमान्य फोटो व सिग्नेचर अपलोड करने संबंधी गलती के चलते खारिज कर दिए गए थे.

Share this