केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को रोमानिया के मेयर ने लगाई फटकार, वीडियो वायरल

Share this

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें रोमानिया के मेयर उन्हें भारतीय छात्रों के सामने फटकार लगाते हुए नज़र आ रहे हैं। मेयर सिंधिया को टोकते हुए याद दिला रहे हैं कि हमने इन भारतीय छात्रों के खाने और रहने का इंतजाम किया था आपने नहीं।

 

 

गौरतलब है कि, रूस के आक्रमण के चलते युद्ध ग्रस्त यूक्रेन से रोमानिया पहुंचे छात्रों से केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार रात मुलाकात की और हालात के बारे में जानकारी ली। इस बीच, सिंधिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारतीय छात्रों से बात करते हुए नज़र रहे हैं।।

लेकिन उसी दौरान वहां मौजूद रोमानिया के मेयर उन्हें टोकते हुए याद दिलाते हैं कि इन छात्रों के रहने और खाने का इंतजाम हमने किया है, आपने नहीं। आप सिर्फ अपनी बात कीजिए। इस पर सिंधिया थोड़ा असहज होते हैं और कहते हैं कि मैं क्या बोलूंगा यह मैं तय करूंगी, इस पर मेयर फिर से बोलते हैं कि आप अपनी बात कीजिए।

जिसके बाद सिंधिया अपनी बात के अंत में कहते हैं कि, “मैं ऑन रिकॉर्ड रोमानिया के अधिकारियों का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने छात्रों की मदद की।” वीडियो में कुछ भारतीय छात्रों को रोमानियाई मेयर के बयान पर ताली बजाते हुए भी देखा जा सकता है।

यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसपर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “एक रोमानियाई मेयर ने मोदी के इवैक्यूएशन पीआर का पर्दाफाश किया और ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी बेनकाब किया।”

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय छात्रों के लिए रोमानिया के मोरारा वलासई सिटी के मेयर एंड्री फिलिप देवदूत बनकर सामने आए हैं। वे दिनरात भारतीय की मदद के लिए जुटे हैं, जैसे-जैसे विद्यार्थी रोमानिया बॉर्डर पहुंचते जा रहे हैं, उनके लिए शेल्टर होम, सुरक्षा औैर खान-पान के लिए मेयर एंड्री नियमित मॉनिटिरंग कर रहे हैं।

यही नहीं वे एक-एक बच्चे के साथ अभिभावक की तरह बर्ताव कर रहे हैं, सुबह-शाम खाने की पूछते हैं औैर घरवालों से बात करने के लिए अपना मोबाइल तक बच्चों काे देते हैं। बच्चों की सुविधा में किसी तरह की काेई परेशानी नहीं हाे, इसके लिए स्थानीय प्रशासन के अफसरों से संपर्क जरूरत की हर चीज मुहैया करवा रहे हैं।

 

Share this