Road Safety News: हेलमेट जागरूकता बाइक रैली, सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात पुलिस का अभियान
Share this
जांजगीर-चांपा। 37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के द्वितीय दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय जांजगीर में यातायात पुलिस द्वारा हेलमेट जन-जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह सड़क सुरक्षा माह 01 जनवरी 2026 से प्रारंभ होकर आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार के नेतृत्व में यह वृहद जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को CSP योगिताबाली खापर्डे द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
हेलमेट जागरूकता बाइक रैली पुलिस नियंत्रण कक्ष जांजगीर से प्रारंभ होकर कचहरी चौक, नेताजी चौक, नैला रेलवे स्टेशन चौक होते हुए पुनः नेताजी चौक से लिंक रोड के माध्यम से पुलिस नियंत्रण कक्ष पहुंची। रैली में शामिल पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दोपहिया वाहन चलाकर नागरिकों को हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान नागरिकों को बताया गया कि हेलमेट का नियमित उपयोग सिर की गंभीर चोटों से बचाव करता है और दुर्घटना के समय यह जीवन रक्षक सिद्ध होता है। रैली के माध्यम से सुरक्षित गति, जिम्मेदार वाहन संचालन और यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया गया।
पुलिस विभाग के अनुसार जिले में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली कुल मौतों में लगभग 62 प्रतिशत मौतें दोपहिया वाहन चालकों की होती हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि सड़क हादसों में दोपहिया चालक सबसे अधिक प्रभावित वर्ग हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए यह विशेष जन-जागरूकता रैली आयोजित की गई।
यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की है कि मोटरसाइकिल चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें, नाबालिगों को वाहन चलाने की अनुमति न दें और सड़क सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता बनाएं। पुलिस का कहना है कि सामूहिक प्रयासों से ही सुरक्षित सड़कों का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
