Road Safety News: नेशनल हाईवे पर बढ़ते हादसों के बाद सुरक्षा इंतजाम तेज, क्रैश बैरियर और साइन बोर्ड लगाए जा रहे

Share this

जांजगीर। जिले से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे-49 पर पिछले चार–पांच वर्षों में ट्रैफिक का दबाव लगातार बढ़ा है। इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में भी इजाफा हुआ है। हाईवे का निर्माण वर्ष 2016-17 में पूरा हो गया था, लेकिन इसके बाद कई वर्षों तक सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए, जिसके चलते मोड़ और आबादी वाले इलाकों में आए दिन हादसे होते रहे।

 

इस वर्ष 26 नवंबर तक हाईवे सहित अन्य सड़कों पर हुए हादसों में 30 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हाल ही में सुकली-पेंड्री चौक के पास स्कॉर्पियो और ट्रक की टक्कर में सेना के जवान सहित कई लोगों की मौत ने प्रशासन को झकझोर दिया। इस गंभीर हादसे के बाद रायपुर से आई टीम ने मौके पर निरीक्षण कर सड़क सुरक्षा को लेकर आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।

 

अब नेशनल हाईवे प्राधिकरण और जिला प्रशासन ने मिलकर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। हाईवे के किनारे मेटल क्रैश बैरियर (गार्ड रेल) लगाए जा रहे हैं। अकलतरा से बिलासपुर के बीच डिवाइडर की सफाई की जा रही है और सड़क किनारे शोल्डर के गड्ढों को भरा जा रहा है।

 

साथ ही सड़क किनारे सफाई अभियान, व्हाइट पेंट से रोड मार्किंग, पुल-पुलियों के पास रिफ्लेक्टर बोर्ड और साइन बोर्ड लगाए जा रहे हैं। जांजगीर से बाराद्वार और मसनिया तक वाहन चालकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेफ्टी कोन भी लगाए गए हैं।

 

हाईवे पर ग्राम घनवा मोड़, तिलई गोठान मोड़, अमरताल खरीदी केंद्र, इंदिरा उद्यान सहित अन्य संवेदनशील स्थानों पर बैरियर के खंभे गाड़कर लोहे की रेल फिट की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक भविष्य में फोरलेन सड़क का भी प्रस्ताव है, जिसके लिए सर्वे का काम जारी है।

 

नेशनल हाईवे विभाग के एसडीओ अतुल राज पैगवार ने बताया कि हाईवे पर चालकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए साइन बोर्ड, क्रैश बैरियर, सफाई और अन्य जरूरी सुधार कार्य लगातार किए जा रहे हैं।

Share this