Road Safety Issue: भारी वाहनों की बेलगाम रफ्तार बनी जानलेवा, सड़क हादसे से मचा हड़कंप

Share this

औद्योगिक गतिविधियों के बाद बढ़ा भारी वाहनों का दबाव

Heavy Vehicle Accident, नगर पंचायत नरियरा क्षेत्र में क्रेशर, प्लांट और अन्य बड़े औद्योगिक प्रतिष्ठानों की स्थापना के बाद सड़कों पर भारी वाहनों की आवाजाही में तेज़ी से इज़ाफा हुआ है। दिन के साथ-साथ रात के समय भी भारी ट्रकों की लगातार आवाजाही से आम नागरिकों की सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

रात के समय मजदूरों की आवाजाही बनी जोखिम भरी

Public Safety, प्लांट के मुख्य प्रवेश द्वार से होकर झलमला, मुलमुला, कुटीघाट, कोनार, कोसा, सोनसरी, आरसमेटा और परसदा जैसे दूर-दराज़ के गांवों से आने-जाने वाले मजदूर रात 10 से 11 बजे के बीच घर लौटते हैं। इसी दौरान तेज़ रफ्तार भारी वाहनों की मौजूदगी से हादसे की आशंका बनी रहती है, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल है।

सड़क हादसे में छात्र की मौत, इलाके में आक्रोश

Student Death, बनाहिल से नरियरा होते हुए मुलमुला मार्ग पर हाल ही में एक भीषण सड़क दुर्घटना सामने आई। तेज़ गति से गुजर रहे भारी वाहन की चपेट में आने से एक बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक के साथ गुस्सा भी देखने को मिला।

हादसे के बाद लगा लंबा जाम, यात्री परेशान

Night Road Accident, दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और यातायात व्यवस्था संभालने का प्रयास किया। बावजूद इसके, भारी वाहनों के लगातार आवागमन के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया। घंटों तक फंसे यात्रियों और स्थानीय निवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

ग्रामीणों की मांग: गति और समय-सीमा तय हो

Heavy Vehicle Accident, स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि भारी वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण और उनके संचालन के लिए निश्चित समय तय नहीं किया गया, तो भविष्य में और भी जानलेवा घटनाएं हो सकती हैं। हादसे के बाद प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने के साथ आवश्यक कदम उठाने की बात कही है।

Share this

You may have missed