“Road Construction Scam”: स्टीमेट में धांधली और घटिया निर्माण पर ग्रामीणों का रोष, इंजीनियर-ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग…NV News

Share this
धमतरी/(Road Construction Scam): जिले के ग्राम बागौद में प्रस्तावित रोड बंधवापारा के मौसम विपरीत निर्माण और इंजीनियर के गैरमौजूदगी से केवल ठेकेदार के भरोसे रोड बनाया गया, ग्रामीणों के कहने के बावजूद ठेकेदार मिस्त्री ने मनमानी करते हुए, खराब रोड का निर्माण कर एक और मुसीबत को जन्म दे दिया।
50 मीटर रोड निर्माण में अब 1000 मीटर और रोड निर्माण करने की आवश्यकता महसूत की जा रही है,ये तब हुआ जब इस रोड निर्माण के ढलान और गुणवत्ता खराब हुआ, स्टीमेट की धांधली और खराब रोड निर्माण से आम जनता और मुसीबत में फंस गए, और बाजार चौक की ओर से पूरे गांव के बारिशं के पानी का बहाव क्षेत्र है कुछ एक जगह ही अच्छे मरम्मत के साथ सड़क बनाना था, लेकिन ढाल न होने के बावजूद बहावणक्षेत्र को पुराने सीसी रोड के ऊपर केवल 3 इंच के ढलाई करके बिना मापदंड के,और दूरदर्शिता के निर्माण किया गया।
गांव वाले ने कहा नाली बना भी लेंगे तो बारिश का कीचढ़ निर्माण स्थल से चंडी मंदिर,मानस भवन, दशहरा स्थल ऊपर सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल तक कीचड़ इकठ्ठा होगा ही।
इंजीनियर के विरुद्ध आंख मूंद कर काम करवाने और गलत रोड निर्माण को लेकर नाराजगी व्यक्त किया है….और मांग किया है कि उक्त इंजीनियर और ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किया जाए….संतोष पाठक,हुलेश चंद्राकर ,सुरेश नेताम, शिवनंद सेन,नवल किशोर,गीतेश चंद्राकर,मोहन साहू , सोनू चंद्राकर, नानक साहू, शेषणारायण साहू,जालम निर्मकलर,कुमार निषाद,रमाकांत साहू,ग्राम विकास समिति,आदि ने जांच करने की मांग की है…और राशि बिना जांच के आबंटित करने पर रोक लगाने की मांग की है,व्यवस्था जब तक नहीं सुधारा,नहीं जाता लोगो में नाराजगी रहेगी।