Road Accident:तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत…NV News

Share this
तोकापाल (बस्तर/(Road Accident): बस्तर जिले के तोकापाल विकासखंड में शुक्रवार दोपहर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर मौजूद लोग दहशत में आ गए। घटना दोपहर करीब 3:30 बजे बेड़ागुड़ा पंचायत के पास हुई, जब तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला का शरीर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मृतका संगीता कश्यप, निवासी खंडियापाल, अपनी स्कूटी से किसी काम से तोकापाल की ओर जा रही थी। उसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को रौंद दिया। हादसा इतना अचानक हुआ कि महिला को संभलने का मौका भी नहीं मिला। टक्कर के बाद स्कूटी कई मीटर तक घिसटती चली गई और महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें,घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। तोकापाल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल जगदलपुर भेजा। वहीं, आरोपी ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
तोकापाल थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है। आरोपी चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है। संगीता कश्यप के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। वही ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते सड़क सुरक्षा के उपाय किए गए होते, तो शायद यह हादसा टल सकता था।