“Road accident”: बाइक हादसे में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत,पढ़ें पूरी खबर…NV News

Share this
कवर्धा (कबीरधाम)। ज़िले के पंडरिया क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कूकदूर थाना क्षेत्र के लोखान मोड़ के पास करीब 1 बजे तेज़ रफ्तार से जा रही बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में गिर गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, मृतक युवक पंडरिया से भेलकी की ओर जा रहे थे। रास्ते में लोखान मोड़ पर उनकी बाइक ने अचानक संतुलन खो दिया। बाइक सीधा सड़क किनारे बने गहरे नाले में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों दोस्तों को बचने का कोई मौका नहीं मिला। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
बता दें,घटना की जानकारी मिलते ही कूकदूर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को नाले से बाहर निकाला।और पीएम के लिए मर्चुरी भिजवाया और परिजनों को हादसे की सूचना दी।थाना पुलिस जांच में जुटी हैं।और कहा कि घटना का कारण तेज़ रफ्तार और मोड़ पर बाइक का संतुलन बिगड़ना वजह हो सकता हैं।