Road accident : एक ही दिन में मां, बेटा और मित्र की मौत से गांव में मातम

Share this

बिलासपुर।Road accident:तखतपुर क्षेत्र के ग्राम अरईबंद में पिछले दो दिनों के भीतर हुए तीन दर्दनाक हादसों ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। एक ही परिवार की मां और बेटे के साथ उनके मित्र की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। गांव की गलियों में सन्नाटा है और लोग गहरे शोक में डूबे हुए हैं।

पहला हादसा: इलाज के रास्ते में मां की मौत

ग्राम अरईबंद निवासी इंद्राबाई बंजारे की तबीयत खराब होने पर परिजन उन्हें दोपहिया वाहन से उपचार के लिए तखतपुर ले जा रहे थे। शाम करीब 4 बजे, रास्ते में वाहन से गिर जाने पर इंद्राबाई गंभीर रूप से घायल हो गईं। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस हादसे से परिवार और गांव में शोक का वातावरण बन गया।

 

दूसरा हादसा: मां का शव देखकर लौट रहे बेटे की मौत

मां की मौत की सूचना के बाद उनका पुत्र संत बंजारे अपने मित्र जितेंद्र बंजारे के साथ तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। मां के निधन की जानकारी ग्रामीणों और परिजनों को देने के लिए दोनों रात में गांव वापस लौट रहे थे।

रात लगभग 9 बजे, ग्राम खपरी के पास सड़क किनारे खड़े एक भारी वाहन (ट्रक) से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

 

गांव में पसरा मातम — तीन अंतिम संस्कार, एक ही परिवार की डबल त्रासदी

एक ही दिन के अंतराल में मां, बेटा और उसके मित्र की मौत ने पूरे अरईबंद गांव को हिला दिया है। ग्रामीणों के अनुसार, गांव में ऐसा दर्दनाक दृश्य पहले कभी नहीं देखा गया। हर गली और गुड़ी में शोक, सन्नाटा और अविश्वास का माहौल है।

 

पुलिस जांच जारी — ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

पुलिस ने दोनों दुर्घटनाओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

Share this

You may have missed