“Road Accident”:तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्टर, युवक गंभीर…NV News 

Share this

Dhamtari(CG): शहर के अंबेडकर चौक पर सोमवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया।एक युवक अपनी बाइक लेकर सिग्नल पर खड़ा था। इसी दौरान रत्नाबांधा की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने अचानक उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा और ट्रक का पहिया उसके पैर पर चढ़ गया।

जानकारी अनुसार,घटना होते ही चौक पर अफरा-तफरी मच गई और वहां मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने तुरंत युवक को सड़क से हटाकर सुरक्षित जगह पहुंचाया और एम्बुलेंस को बुलाया। वरदान एम्बुलेंस की मदद से घायल को फौरन शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि चौक पर शाम के समय अक्सर ट्रैफिक का दबाव रहता है। इसके बावजूद कई वाहन चालक सिग्नल और नियमों को नजरअंदाज करते हुए तेज रफ्तार में निकलते हैं। यही लापरवाही हादसों की वजह बनती है। लोगों ने चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था को और सख्त करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

यातायात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और ट्रक को जब्त कर लिया है। चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट है।

Share this