“Road Accident Case”:तेज रफ्तार ट्रक-क्रेन की भिड़ंत,चालक गंभीर… NV News

Share this
कवर्धा /(Road Accident Case): शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे पोड़ी चौकी क्षेत्र के पोड़ी बायपास में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे-30 पर कपड़ों से भरी एक तेज रफ्तार ट्रक और क्रेन में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गए। हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी अनुसार,ट्रक कवर्धा की ओर तेज रफ्तार से आ रहा था, वहीं क्रेन सड़क किनारे निर्माण कार्य में लगी थी। अचानक मोड़ पर पहुंचते ही ट्रक चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका और सीधे क्रेन से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही पोड़ी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को हटाने का प्रयास किया।
पुलिस ने बताया कि हादसे में ट्रक चालक को सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। फिलहाल उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं, क्रेन चालक को हल्की चोटें आईं, लेकिन वह खतरे से बाहर है। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद नियंत्रित किया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बायपास पर आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे होते रहते हैं। बायपास के पास कोई स्पीड ब्रेकर या चेतावनी बोर्ड नहीं होने से चालक अक्सर वाहन पर नियंत्रण खो बैठते हैं। लोगों ने प्रशासन से सड़क पर स्पीड कंट्रोल के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि ट्रक चालक की स्थिति में सुधार होने पर उससे पूछताछ की जाएगी। साथ ही, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जाएगी ताकि घटना की पूरी जानकारी मिल सके।