Road Accident:सिग्नल पोल से टकराई बाइक,महिला की मौत, दो घायल…NV News

Share this
धमतरी/(Road Accident):जिले में शुक्रवार देर रात हुए सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम संबलपुर के पास रात करीब 10 बजे हुआ। तीनों लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।
जानकारी अनुसार,बाइक तेज रफ्तार में कुरूद की ओर से आ रही थी। बाइक पर ठगिया बाई, उनके पति लखनलाल सेन और रिश्तेदार गिरधर सेन सवार थे। यह तीनों बी जामगांव गांव जा रहे थे। ग्राम संबलपुर के पास पहुंचते ही अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे सिग्नल पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों सड़क पर गिर पड़े।
बता दें,स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को उठाया और एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने ठगिया बाई को मृत घोषित कर दिया। वहीं, लखनलाल और गिरधर की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया।
सूचना मिलते ही कुरूद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का पंचनामा तैयार किया। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और बाइक पर नियंत्रण खोना बताया जा रहा है। दुर्घटनास्थल से क्षतिग्रस्त बाइक और अन्य साक्ष्य जब्त कर लिए गए हैं।वही ठगिया बाई की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई हैं।