“Road accident”:स्कूल से लौटते वक्त बाइक हादसा,दो विद्यार्थी घायल…NV News

Share this

धमतरी(छ.ग)। जिले में स्वतंत्रता दिवस के दिन एक सड़क हादसे में दो विद्यार्थी घायल हो गए। घटना ग्राम चिटौद मोड़ के पास की है, जहां ग्राम चंदनबिरही निवासी जयकिशन साहू अपनी सहपाठी छात्रा के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। दोनों पुरुर स्थित शासकीय स्कूल से कार्यक्रम के बाद वापस घर लौट रहे थे।

जानकारी अनुसार, चिटौद मोड़ के पास आगे चल रहे एक अन्य मोटरसाइकिल सवार ने अचानक अपना वाहन मोड़ दिया। वही अचानक मोड़ से पीछे चल रहे जयकिशन को बाइक पर ब्रेक लगाना पड़ा। तेज ब्रेक लगाते ही मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फिसल गई और दोनों सड़क पर गिर पड़े।

हादसे में जयकिशन और पीछे बैठी छात्रा को हाथ, पैर और सिर में चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी और दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हॉस्पिटल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को फिलहाल स्थिर बताया है, लेकिन आगे निगरानी में रखा गया है।

Share this