“Road Accident”:दर्दनाक सड़क हादसे ने बुझाया घर का चिराग-पढ़ें पूरी खबर…NV News

Share this

कवर्धा (कबीरधाम)।जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र में रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे-30 स्थित बोड़ला बाईपास पर रविवार शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, ग्राम कुकर्रा (थाना गढ़ी, मध्यप्रदेश) निवासी 26 वर्षीय अजीत यादव बाइक से बोड़ला बाईपास होकर गुजर रहा था। शाम करीब 6 बजे एक अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार से आते हुए उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अजीत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

बता दें,स्थानीय लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। वहां उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। लेकिन कई घंटे तक चले उपचार के बावजूद सोमवार सुबह उसने दम तोड़ दिया।घटना के बाद अजीत के परिजनों और गांव में मातम छाया हुआ हैं। वही थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी हैं।

Share this