Rice Mill Raid: राइस मिल में छिपा था हजारो क्विंटल से ज्यादा ‘अवैध धान’, प्रशासन की दबिश से मचा हड़कंप

Share this

जांजगीर-चांपा। Illegal Paddy Seizure in Janjgir Champa, समर्थन मूल्य पर अवैध रूप से धान खपाने वालों के खिलाफ प्रशासन ने शिकंजा कसना तेज कर दिया है। जिले में चल रहे सघन सत्यापन और छापामार अभियान के तहत एक बार फिर राइस मिलों में भारी अनियमितताएं उजागर हुई हैं। प्रशासन की संयुक्त टीम की कार्रवाई से मिल संचालकों में हड़कंप मच गया है।

ओम राइस मिल में बड़ी कार्रवाई, रिकॉर्ड में मिली गंभीर गड़बड़ी

Illegal Paddy Seizure in Janjgir Champa, बम्हनीडीह क्षेत्र के भागोडीह स्थित ओम राइस मिल में प्रशासन की टीम ने अचानक दबिश दी। जांच के दौरान मिल के रिकॉर्ड संधारण में भारी अनियमितता पाई गई। कागजी दस्तावेजों और भौतिक सत्यापन में बड़ा अंतर सामने आने के बाद अधिकारियों ने सख्त कार्रवाई की।

मिल परिसर में मिला हजारों बोरियों का अवैध भंडारण

Paddy Corruption News, जांच में यह खुलासा हुआ कि मिल परिसर के भीतर कुल 57 हजार 150 बोरियों में धान का भंडारण किया गया था। नियमानुसार स्वीकृत मात्रा से कहीं अधिक धान पाए जाने पर प्रशासन ने 22 हजार 860 क्विंटल धान जब्त कर लिया।

राजस्व और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम की छापेमारी

Paddy Corruption News, यह पूरी कार्रवाई राजस्व विभाग और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई। अधिकारियों का कहना है कि समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान को अवैध रूप से खपाने और भंडारण करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

जिलेभर में लगातार जारी रहेगा सत्यापन अभियान

Food Department Raid Rice Mill, प्रशासन के मुताबिक, जिले के अन्य राइस मिलों और उपार्जन केंद्रों पर भी लगातार सत्यापन और जांच अभियान चलाया जा रहा है। नियमों का उल्लंघन करने वाले मिल संचालकों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share this

You may have missed