Rest House Scandal: सरकारी रेस्ट हाउस में अश्लील डांस की महफिल, डिप्टी रेंजर और फॉरेस्टर सस्पेंड

Share this

सूरजपुर। Forest Officer Suspension, सरकारी संपत्ति के दुरुपयोग और नियमों की खुलेआम अनदेखी का मामला सामने आने के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया है। पर्यटन स्थल कुमेली वाटरफॉल स्थित वन विभाग के शासकीय रेस्ट हाउस में महिला डांसरों द्वारा भड़काऊ कपड़े पहनकर अश्लील नृत्य कराने के मामले में विभाग ने सख्त कार्रवाई की है।

वायरल वीडियो से खुली पोल

Viral Video Investigation, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शासकीय रेस्ट हाउस के भीतर रात के समय बाकायदा ऑर्केस्ट्रा लगाकर महिला डांसरों से अश्लील डांस कराया जा रहा है। नृत्य के दौरान डांसरों पर पैसे भी उड़ाए गए, जबकि मौके पर मौजूद लोग उनके साथ नाचते नजर आए। वीडियो में स्थानीय जनप्रतिनिधि और कुछ सरकारी कर्मचारी भी दिखाई दे रहे हैं।

 

 

शराबखोरी और जुए के आरोप

Forest Officer Suspension, स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, इस रंगीन महफिल के दौरान जमकर शराबखोरी की गई। वहीं इलाके में चर्चा है कि रसूखदार लोगों की मौजूदगी में जुए का खेल भी खेला गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि रेस्ट हाउस को विभागीय कर्मचारियों की अनुमति से नियमों को ताक पर रखकर रात के अंधेरे में खोला जाता रहा है।

कार्रवाई की गिरी गाज

Viral Video Investigation, मामले को गंभीरता से लेते हुए डिप्टी रेंजर रवि शंकर तिवारी और महिला फॉरेस्टर शैलेश टीना लकड़ा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं तत्कालीन रेंजर आरसी प्रजापति को नोटिस जारी किया गया है। वर्तमान रेंजर को भी कारण बताओ नोटिस थमाया गया है।

फोरेंसिक जांच के निर्देश

Forest Department Controversy, डीएफओ तुलेश्वर साहू ने वायरल वीडियो की सच्चाई सामने लाने के लिए एसपी प्रशांत ठाकुर को पत्र लिखकर फोरेंसिक जांच कराने का अनुरोध किया है। प्रारंभिक जांच में यह वीडियो डेढ़ से दो साल पुराना बताया जा रहा है।

जांच टीम गठित

Forest Department Controversy, एसडीओ फॉरेस्ट के नेतृत्व में विशेष जांच टीम गठित की गई है। टीम ने रेस्ट हाउस के चौकीदार, गांव के सरपंच और अन्य स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए हैं। चौकीदार ने अपने बयान में बताया कि उस समय रेस्ट हाउस की चाबी तत्कालीन रेंजर के पास रहती थी, जो नेताओं को स्वयं सौंपते थे।

पर्यटन की छवि पर बट्टा

Public Property Misuse Case, कुमेली वाटरफॉल के पास बनाया गया यह रेस्ट हाउस पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया था। लेकिन इस तरह के मामलों के सामने आने से पर्यटन की छवि को गहरा नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोग इसे संस्कृति और परंपरा के खिलाफ बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।

Share this

You may have missed