कांग्रेस महाधिवेशन को लेकर बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने कसा तंजा कहा “ये कोई समुद्र मंथन नहीं था जो अमृत निकलता,3 दिन में सिर्फ झाग ही झाग निकला”…NV न्यूज़

Share this

NV NEWS-Congress Adhiveshan 2023 in Raipur: नवा रायपुर में आयोजित हुआ तीन दिवसीय कांग्रेस का 85वां महाधिवेशन भले ख़त्म हो चुका हो लेकिन इस अधिवेशन पर कांग्रेस-भाजपा के बीच सियासत और बयानबाजी ख़त्म नहीं हुई हैं। अधिवेशन से निकलने वाले परिणाम के सवाल पर भाजपा नेता ओपी चौधरी ने करारा तंजा कसा हैं। उन्होंने इस अधिवेशन को समुद्र मंथन मानने से भी इंकार कर दिया हैं

ओपी चौधरी ने कहा की कांग्रेस का यह अधिवेशन कोई समुद्र मंथन नहीं था जो अमृत निकलता, 3 दिन में सिर्फ झाग ही झाग निकला चौधरी ने कहा की कांग्रेस, गांधी परिवार से शुरू होकर, गांधी परिवार पर ही खत्म हो जाती है। राहुल गांधी की कार्यशैली पर प्रहार करते हुए कहा की उन्होंने कांग्रेस को दो बार विपक्ष के लायक तक नहीं छोड़ा। राहुल गांधी नेतृत्व लेने की जिम्मेदारी से बचकर रिमोट से कांग्रेस चलाना चाहते हैं। देश में एकता और अखंडता की दुहाई देने वाले राहुल जी सनातन संस्कृति का अपमान करते हुए हिंदू और हिंदुत्व में भेद करते हैं। ओपी चौधरी यही नहीं रुके, उन्होंने कहा की राहुल गाँधी और कांग्रे सन्यासी और पुजारियों में भेद करते हैं और भारत जोड़ों का नारा देते है।

Share this