Share this
NV News Lok Sabha Election: Vishnu Yadav’s nomination form बिलासपुर लोकसभा सीट में लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी आमने-सामने आ गई है. बिलासपुर में कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव के खिलाफ उनकी ही पार्टी के विष्णु यादव ने नामांकन पर्चा भरा है, और चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. इसके बाद से बिलासपुर के सियासत गर्म हो गई है.
यह राजनीतिक दांव-पेंच है, और सियासत में सब चलता है – देवेन्द्र यादव
विस्तार न्यूज़ ने इस पूरे मुद्दे पर कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव से बात की. उन्होंने मुखर होकर सारे सवालों के जवाब दिए. देवेंद्र यादव ने विष्णु यादव के पर्चा भरने को लेकर यह कहा कि यह राजनीतिक दांव-पेंच है, और सियासत में यह सब चलता है, उन्होंने कांग्रेस पार्टी को लोकतांत्रिक पार्टी बताते हुए कहा कि वे सब एक परिवार के लोग हैं, और बातचीत से सब कुछ हल किया जाता है. यह पूछने पर की आखिर उनकी ही पार्टी के लोग उनके ही उम्मीदवारों का पत्ता काटने में क्यों लगे होते हैं? देवेंद्र यादव ने कहा कि यह सब अब आम बात है.
इसके अलावा उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता और मंत्रियों पर भी निशाना साधा और कहा कि आखिर वहां भी पार्टी के बड़े पदाधिकारी छोटे पदाधिकारी को काटने में लगे हैं, वह बात किसी के सामने नहीं आ रही है. विस्तार न्यूज़ ने उन नेताओं का नाम पूछा तो देवेंद्र यादव ने कुछ भी कहने के बजाय गोल-गोल जवाब दिया.
महंगाई, बेरोजगारी का मुद्दा कोई नहीं उठाता
कांग्रेस के सांसद प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में केंद्र की तरफ से महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों को कोई नहीं उठा रहा है. वे चाहते हैं कि सांसद बनने के बाद वह इस मामले को केंद्र तक लेकर के जाए और लोगों को राहत मिले. इसके अलावा उनके सांसद प्रत्याशी घोषित होने और उनके बाहरी होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे बिलासपुर से दूर नहीं है, साथ ही बाहरी प्रत्याशी होने के सवाल पर उन्होंने खुद को बताया कि बिलासपुर वालों ने उन्हें अपना लिया है, यह अभी कोई मुद्दा नहीं है.
पार्टी में थोड़ा ऊपर-नीचे होता रहता है
बिलासपुर में चल रही सियासत को लेकर देवेंद्र ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में जो सरगर्मी चल रही है, वह एक आम बात है. जिसे पार्टी फॉर्म या अन्य माध्यम से सुलझा लिया जाएगा. यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है, इसके अलावा भी उन्होंने कई मुद्दे पर खुलकर बात की है.