नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म: इंस्टाग्राम से दोस्ती, जंगल में ले जाकर बनाया शिकार, आरोपी गिरफ्तार
Share this
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने छात्रा का घर के पास से अपहरण कर जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया।
मामला थाना कुनकुरी क्षेत्र का है। 13 दिसंबर को एक महिला ने थाना कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी, जो शासकीय विद्यालय में कक्षा 7वीं की छात्रा है, 12 दिसंबर की शाम घर के पास आग ताप रही थी। रात करीब 9 बजे तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।
परिजनों को आशंका थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गुम इंसान दर्ज कर बीएनएस की धारा 137(2), 87, 64, 65(1) एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 3 व 4 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया।
पुलिस जांच में ग्रामीणों और परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर सामने आया कि एक युवक मोटरसाइकिल पर आकर नाबालिग को अपने साथ ले गया था। विवेचना के दौरान आरोपी की पहचान विक्की राम चौहान (उम्र 19 वर्ष) निवासी थाना कांसाबेल क्षेत्र के रूप में हुई।
पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर दबिश दी, जहां से नाबालिग छात्रा को सुरक्षित बरामद किया गया। पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि आरोपी से उसकी दोस्ती सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। 12 दिसंबर को आरोपी ने घूमने के बहाने उसे जंगल ले जाकर शादी का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म किया, बाद में उसे अपने गांव ले गया।
पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल परीक्षण कराया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बजाज मोटरसाइकिल (क्रमांक CGBC-9194) भी जब्त की गई है।
इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा कि जशपुर पुलिस महिलाओं और बच्चों से जुड़े अपराधों को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है। नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की गई है।
