“Rape of a woman” मदद के बहाने दुष्कर्म,आरोपी सलाखों के पीछे…NV News

Share this

NV News:कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा क्षेत्र में महिला के साथ दुष्कर्म और मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिव भजन मार्को को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना कोरबी चौकी क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार, पीड़िता अपनी मौसी के घर जाने के लिए बस स्टैंड पर खड़ी थी। इसी दौरान आरोपी वहां पहुंचा और मदद का बहाना बनाकर महिला को अपने साथ ले गया। रास्ते में आरोपी ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और विरोध करने पर मारपीट की। पीड़िता किसी तरह वहां से बचकर निकली और सीधा कोरबी चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत मिलते ही पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आईपीसी(IPC) धारा और महिला सुरक्षा कानूनों के तहत मामला दर्ज किया गया।वही घटना से जुड़े सबूत मिले।पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल जांच करवाकर,आगे की कार्रवाई में जूट गई हैं।

Share this