Rajnandgaon weather: गर्मी से मिली राहत 7 दिन में 70मिलीमीटर से अधिक बारिश , तापमान का पारा गिरा 10डिग्री….NV NEWS

Share this

 

NV NEWS: Rajnandgaon ।जिले में बुधवार शाम से बारिश जारी है। पूरे जिले में रुक-रुककर मध्यम से तेज बारिश होती रही । गुरुवार को दिनभर शहर में रिमझिम बारिश हुई। इससे तापमान में 10 डिग्री की गिरावट हुई है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया। बारिश ने भीषण गर्मी से तो राहत दी है, लेकिन तेज अंधड़ से कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति भी प्रभावित रही।

 

बुधवार रात से मौसम में बदलाव हुआ। इसके बाद पूरी रात तेज अंधड़ और गरज चमक के साथ बारिश होती रही। यह स्थिति गुरुवार सुबह से भी बनी रही। सुबह से रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। रात में हुई तेज बारिश और हवा के असर से ग्रामीण इलाकों में बिजली के पोल व तार भी धराशाई हो गया। कई ट्रांसफार्मर में भी खराबी आई है। जिसके चलते रात में शहर के कुछ हिस्सों से लेकर ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति रही। बिजली कंपनी के कर्मचारी सुबह से सुधार कार्य में जुटे रहें। इधर सप्ताह भर में जिले में 50 मिमी. से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। बीते 24 घंटे में ही 15 मिमी. से अधिक बारिश हुई है। यह अप्रैल में बारिश का रिकार्ड स्तर है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी बारिश को लेकर जिले में येलो अलर्ट जारी किया है। डोंगरगढ़ जाने के लिए निकले पदयात्रियों में उत्साह बना हुआ है।

 

जिले में सबसे अधिक 20 मिमी बारिश डोंगरगढ़ में जिले में सबसे अधिक बारिश डोंगरगढ़ में हुई है। बुधवार दोपहर से गुरुवार शाम तक यहां 20 मिमी बारिश दर्ज की गई है। डोंगरगढ़ में इन दिनों चैत्र नवरात्रि का मेला जारी है। बड़ी संख्या में दर्शनार्थी मंदिर दर्शन के लिए भी पहुंच रहे हैं। जिन्हें बारिश की वजह से अव्यवस्था का सामना करना पड़ा है। बारिश की वजह से दर्शनार्थियों को दिक्कत होती रही। सबसे अधिक प्रभावित मेला परिसर हुआ है। उम्मीद से अधिक बारिश की वजह से यहां दुकानदारों को भी परेशान होना पड़ा है।

 

डोंगरगढ़ जा रहे पदयात्रियों की भी परेशानी बढ़ गई है बेमौसम बारिश ने डोंगरगढ़ जाने वाले पदयात्रियों को भी काफी परेशान किया है। रात में लगातार हो रही बारिश की वजह से पदयात्री अलग-अलग हिस्सों में फंसे रहें। सुबह जैसे तैसे आगे बढ़ना शुरू किया तो सुबह भी बारिश शुरू हो गई। इससे बारिश से बचते हुए पदयात्री आगे बढ़ते रहे। रायपुर से आ रहे पदयात्री राकेश, दीपक ने बताया कि उन्होंने एक सेवा पंडाल में रात बिताई, इसके बाद सुबह से भीगते हुए आगे बढ़ रहे हैं। हालाकि गर्मी से राहत मिलने की बात कही ।

 

जिले में आज भी बारिश की संभावना है मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण पश्चिम राजस्थान के ऊपर स्थित है तथा यहीं से एक द्रोणिका/हवा की अनियमित गति तटीय कर्नाटक तक स्थित है । एक अन्य ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी बिहार के ऊपर 1.5 किमी. ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश में प्रचुर मात्रा में नमी आ रही है। इसी सिस्टम की वजह से बारिश हो रही है। 12 अप्रैल को भी प्रदेश सहित जिले के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।

Share this