Share this
NV NEWS:राजनांदगांव गैंदाटोला क्षेत्र के 60 से 70 किसानों को बिजली खंभे लगाने के नाम पर ठग दिया गया। किसी से 18 हजार रुपए तो कई किसानों से एक लाख रुपए से भी ज्यादा रकम वसूल किए गए हैं। कृषि भूमि में पक्की लाइन के लिए सीताकसा के विष्णु साहू ने किसानों से संपर्क किया था। बिजली कंपनी में काम करना बताकर किसानों से रुपए ले लिए। यह मामला 2021 का बताया जा रहा है। यह रकम बिजली कंपनी में जमा ही नहीं की गई। किसानों ने जब इसकी जानकारी ली तो पता चला कि उनकी रकम कंपनी को मिले ही नहीं।
इस संबंध में बड़ी संख्या में किसान एसपी ऑफिस पहुंचे और मामले की शिकायत एसपी कार्यालय में की है। हालांकि पूर्व में भी उन्होंने इस मामले की शिकायत की है लेकिन अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण वे परेशान हैं। उनका कहना है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, जबकि पुलिस अब तक एफआईआर नहीं की है। किसान दशरूराम, संजय कुमार, खिलेश कुमार, टुमन लाल, मीनाबाई, दिलेश्वर व अन्य ने बताया कि बिजली कंपनी का कर्मचारी बताकर उन्हें ठग लिया गया है। किसानों ने भरोसे में यह राशि कैश में दे दी। कंपनी से पता चला कि सामने वाला व्यक्ति कंपनी में काम ही नहीं करता। तब उन्हें ठगे जाने का अहसास हुआ। अब कंपनी से लेकर थाना और डीजीपी से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत कर चुके हैं। इसके बावजूद न तो पुलिस ने कार्रवाई की और न ही कंपनी की तरफ से उन्हें राहत दी गई। मामले में किसानों ने जल्द से जल्द एफआईआर की मांग की है। राजनांदगांव. एसपी कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।