Share this
NV NEWS: RAJNANDGAON। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा छत्तीसगढ़ के सह सोशल मीडिया प्रभारी रमेश सोनवानी ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रहते गरीब महिलाओं को 500 रुपये नहीं दे पाई और अब तो उनके पास कुछ नहीं है, फिर मतदाताओं को गुमराह करने के लिए एक लाख रुपए देने के बात कर रहे है। जों चुनावी फंडा है। रमेश सोनवानी ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार प्रदेश की सत्ता में आने के लिए पिछली बार अपनी जन घोषणा पत्र में सभी महिलाओं को 500 रुपये देने का वादा किया था निराश्रित पेंशन धारी को 1000 तथा 1500 रुपये देने की बात कहा था, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को परमानेंट करने जैसे अनेक बात कहा था। जिसे प्रदेश में सरकार रहते पूरा नहीं कर पाया और आज फिर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। जबकि प्रदेश में उनकी सरकार नहीं है। लोकसभा में भी गिनती के सांसद ही रह गए है जैसे पिछले लोकसभा में 44 सांसद ही लोकसभा में पहुंचे थे। 60 दशक तक देश में राज करने वाले कांग्रेस पार्टी सिर्फ नारा लगाते रहे गरीबी हटाओ और इसी नारा के बदौलत लोकसभा में 400, 450 सीट जीत कर देश के लिए कुछ नहीं कर पाया। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार रहते राजनांदगांव विधानसभा में जानबूझकर बदलापुर की राजनीति किया विकास के लिए राशि नहीं दिया कई प्रमुख विभागों को राजनांदगांव से ले गया और आज वोट लेने के लिए फिर छत्तीसगढ़ की महिलाओं को सरकार बनने पर एक लाख रुपए देने की बात कर रहा हैं। महिलाओं को दिभ्रमित कर रहे हैं सोनवानी ने कहा कि ऐसे कांग्रेस के लोगों से बचे और साफ सुथरी विकास करने वाले पार्टी भाजपा के कमल फूल में 26 अप्रैल को बटन दबाकर संतोष पांडे को विजय बनाएं।