राजस्थान बजट 2023: 500 रुपए में मिलेंगे अब एलपीजी सिलेंडर, बुजुर्गों को 1000 रुपए मासिक पेंशन- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News जयपुर: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत अगले वित्त वर्ष का बजट पेश किया। दिन में 11 बजे मुख्यमंत्री विधानसभा में बजट पेश किया। इसी साल राजस्थान विधानसभा के चुनाव हैं, ऐसे में ये बजट अहम माना जा रहा हैं।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 76 लाख परिवारों को उज्जवला योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा एलपीजी सिलेंडर महिलाओं को मिले लेकिन वो खरीद नहीं पा रहे थे। इन 76 लाख परिवारों को आगामी वर्ष में 500 रुपए में एलपीजी सिलेंडर देने की घोषणा करता हु। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि पिछले वर्ष बजट में 50 यूनिट फ्री बिजली करके सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को छूट दी थी अगले साल से 100 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा करता हूं।

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि पिछले बजट वर्ष में बुजुर्गों को 500 रुपए मासिक पेंशन मिलता था अब अगले साल से बजट वर्ष में बुजुर्गों को 1000 रुपए मासिक पेंशन देने की घोषणा करता हूं।

 

Share this