रायपुर में टीम इंडिया की एंट्री: बच्चों ने गुलाब के फूल से किया कोहली का स्वागत, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम—कल खेला जाएगा दूसरा वनडे
Share this
रायपुर। रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में धमाकेदार शतक जड़ने के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली दूसरे मुकाबले की पूर्व संध्या पर रायपुर पहुँचे। होटल पहुंचते ही उन्हें एक मनमोहक दृश्य देखने को मिला—बड़ी संख्या में बच्चे हाथों में गुलाब के फूल लिए उनका इंतज़ार कर रहे थे।
किंग कोहली ने भी अपना खास अंदाज़ दिखाते हुए सभी बच्चों के हाथों से गुलाब स्वीकार किए। बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
कल बुधवार को खेला जाएगा दूसरा वनडे
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का दूसरा मैच कल (बुधवार) रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। लगभग तीन साल बाद रायपुर में किसी इंटरनेशनल मैच का आयोजन हो रहा है। इससे पहले जनवरी 2023 में भारत–न्यूज़ीलैंड टी20 मुकाबला यहां खेला गया था।
फैंस में इस मैच को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।
सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
भारत–दक्षिण अफ्रीका मैच को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।
सुरक्षा प्रभारी: डीआईजी गिरजाशंकर जायसवाल
6 IPS अधिकारियों को सेक्टरवार जिम्मेदारी
मेफेयर रिसोर्ट के आसपास सशस्त्र बलों की तैनाती
ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए 500 जवान
कुल लगभग 1500 पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात
आईजी अमरेश मिश्रा और डीआईजी जायसवाल ने ASP, DSP स्तर के अधिकारियों के साथ सुरक्षा की समीक्षा की है।
10 बिंदुओं की पुलिस एडवायजरी जारी
स्टेडियम में प्रवेश से पहले दर्शकों की व्यापक तलाशी होगी। प्रतिबंधित वस्तुओं में शामिल हैं:
शराब, गुटका, बीड़ी-सिगरेट, माचिस, लाइटर, बोतलें, टिफिन, छाता, कुर्सी, चाकू, ब्लेड, हथियार, आतिशबाज़ी, कांच के कंटेनर, बैग, लैपटॉप, पेन-पेंसिल, फुग्गे, गेंदें, हार्न, रेडियो, सिक्के और अन्य सामान।
केवल बच्चों के फूड आइटम की अनुमति होगी।
आज दोनों टीमें करेंगी अभ्यास
मैच से एक दिन पहले दोनों टीमों का प्रैक्टिस शेड्यूल तय किया गया है।
साउथ अफ्रीका प्रेस कॉन्फ्रेंस: दोपहर 12 बजे
अभ्यास: 1 PM – 4 PM
टीम इंडिया प्रेस वार्ता: शाम 4 बजे
प्रैक्टिस सेशन: 5 PM – 8 PM
रायपुर सहित पूरे प्रदेश में क्रिकेट का माहौल चरम पर है और दर्शक कल के मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
