रायपुर ODI मैच के टिकट 18 नवंबर से ऑनलाइन बिक्री पर, इस बार सस्ते होंगे दाम; स्टूडेंट्स को बड़ी राहत

Share this

रायपुर। राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच की तैयारियां तेज गति से चल रही हैं। मैच में अब सिर्फ 18 दिन शेष हैं और इसे लेकर दर्शकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

टिकटों की ऑनलाइन बिक्री 18 नवंबर से शुरू होगी, जिसके लिए क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CGCA) ने दर्शकों को राहत देते हुए टिकट दरों में कमी करने का निर्णय लिया है।

स्टूडेंट्स के लिए बड़ी राहत:-

CGCA ने छात्रों के लिए इस बार 700 से 800 रुपए के बीच टिकट दर तय की है, जबकि पिछली बार छात्रों को लगभग 1000 रुपए चुकाने पड़े थे।

अन्य दर्शकों के लिए नई टिकट दरें

लोवर और अपर सीट: ₹1500 से ₹2000

पवेलियन व कॉर्पोरेट बॉक्स: अधिकतम ₹20,000 तक

स्पेशल टिकट लेने वालों को पिछली बार की तरह इस बार भी कॉम्प्लिमेंट्री फूड की सुविधा दी जाएगी।

लाइन वाली दिक्कत खत्म करने की तैयारी:-

पिछले मैच में ऑनलाइन बुकिंग के बाद दर्शकों को फिजिकल टिकट लेने के लिए लंबी लाइनों का सामना करना पड़ा था। इस बार ऐसी समस्या न हो, इसलिए टिकट वितरण की नई और आसान व्यवस्था तैयार की जा रही है। इसका उद्देश्य है कि दर्शक बिना परेशानी के टिकट लेकर मैच का आनंद उठा सकें।

रायपुर में उत्साह चरम पर:-

इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी को लेकर रायपुरवासियों में जबरदस्त उत्साह है। लोग अपने शहर में फिर से अंतरराष्ट्रीय मुकाबला देखने के लिए उत्सुक हैं और टिकट बुकिंग के शुरू होते ही भारी मांग देखने की संभावना है।

यह मुकाबला रायपुर के क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ा त्योहार साबित होने वाला है।

Share this

You may have missed