Raipur News: हैदराबाद जा रही इंडिगो फ्लाइट में यात्री की मौत, रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग – लिवर की बीमारी से कर रहे थे यात्रा

Share this

Raipur: रायपुर एयरपोर्ट पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब IndiGo Flight 6E-347 (सिलीगुड़ी-हैदराबाद) को आपात स्थिति (Emergency Landing) में उतारना पड़ा। फ्लाइट में सवार 37 वर्षीय अमित सिन्हा, जो लिवर की बीमारी के इलाज के लिए यात्रा कर रहे थे, की तबीयत उड़ान के दौरान अचानक बिगड़ गई।

पायलट ने तत्परता दिखाते हुए विमान को रायपुर एयरपोर्ट पर दोपहर 1:20 बजे सुरक्षित लैंड कराया। मेडिकल टीम के जांच करने पर यात्री को मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि फ्लाइट ने सुबह 11:50 बजे दार्जिलिंग से उड़ान भरी थी, जबकि शव को उतारने के बाद दोपहर 3:32 बजे विमान हैदराबाद के लिए रवाना हुआ।

माना थाना पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को आवश्यक औपचारिकताओं के बाद परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, वहीं एयरलाइन प्रशासन ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

Share this