Raipur Hit And Run: चेकिंग से बचने के चक्कर में आरक्षक को कुचला, दो गिरफ्तार…NV News

Share this

Raipur Hit And Run: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार की देर रात वीआईपी रोड पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब ड्रिंक एंड ड्राइव चेकिंग से बचने के प्रयास में एक तेज रफ्तार कार ने ट्रैफिक आरक्षक को रौंद दिया। हादसा तेलीबांधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ, जिसमें आरक्षक हेम कुमार पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, रात करीब 11 बजे वीआईपी रोड पर पुलिस की टीम नियमित रूप से ड्रिंक एंड ड्राइव चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक सफेद रंग की कार बैरिकेड की ओर बढ़ रही थी। टीम ने चालक को रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने गाड़ी रोकने के बजाय स्पीड बढ़ा दी। तेज रफ्तार में उसने बैरिकेड को तोड़ते हुए आरक्षक हेम कुमार पटेल को टक्कर मारी और करीब 15 मीटर तक घसीटते हुए आगे निकल गया।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि आरक्षक हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरे और उनका पैर बुरी तरह कुचल गया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार हेम कुमार के पैर में कई जगह फ्रैक्चर है और अत्यधिक खून बहने के कारण हालत गंभीर बनी हुई है।

कार चालक ने हादसे के बाद नियंत्रण खो दिया और कुछ दूरी पर जाकर वाहन पलट गया। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दौड़कर कार में फंसे दोनों युवकों को बाहर निकाला। कार में सवार युवकों की पहचान सिद्धांत दान और आदित्य चौधरी के रूप में हुई है। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चालक सिद्धांत दान नशे की हालत में था। पुलिस ने घटनास्थल से बीयर की खाली बोतलें भी जब्त की हैं। सूत्रों के मुताबिक, दोनों युवक एक पार्टी से लौट रहे थे और पुलिस की चेकिंग देखकर डर गए। खुद को बचाने के लिए उन्होंने तेज रफ्तार में बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की, लेकिन यह प्रयास एक बड़े हादसे में बदल गया।

घटना की जानकारी मिलते ही तेलीबांधा थाना प्रभारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हादसे का मुआयना कर कार को जब्त कर लिया है। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त बताई जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों पर हत्या के प्रयास (IPC की धारा 307) और लापरवाह ड्राइविंग (धारा 279) समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि, रायपुर में बीते कुछ महीनों में ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। इसी वजह से शहर के प्रमुख इलाकों खासकर वीआईपी रोड, सिविल लाइंस और महापौर चौक पर नियमित चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर शहर में ट्रैफिक पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

घटना के बाद पुलिस विभाग में रोष देखा जा रहा है। साथी पुलिसकर्मियों ने मांग की है कि आरोपी ड्राइवरों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं।

फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह भी जांच की जा रही है कि हादसे के वक्त कार कितनी स्पीड में थी और क्या वाहन ओवरस्पीडिंग के चलते पलटा। पुलिस का कहना है कि फॉरेंसिक जांच और सीसीटीवी फुटेज से घटना की पूरी सच्चाई सामने आएगी।

Share this