Raipur High Alert: पीएम मोदी के दौरे पर 30 IPS, 100 अफसर तैनात, ट्रैफिक रूट में बदलाव…NV News

Share this

Raipur High alert: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को रायपुर पहुंचने वाले हैं। उनके आगमन को लेकर राजधानी में अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पूरे शहर को हाई अलर्ट पर रखा गया है और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

सुरक्षा में 30 IPS और 100 अधिकारी:

प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए 30 आईपीएस और 100 राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये अफसर प्रधानमंत्री के रूट, कार्यक्रम स्थल और ठहराव स्थानों की सुरक्षा का प्रभार संभालेंगे। मेफेयर होटल में पीएम के ठहराव के दौरान तीन आईपीएस और दो दर्जन अधिकारी लगातार निगरानी में रहेंगे।

सुरक्षा व्यवस्था की समग्र जिम्मेदारी एडीजी दीपांशु काबरा को दी गई है, जबकि एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि करीब 5,000 से अधिक पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे। इसके लिए रायपुर पुलिस के साथ बस्तर, सरगुजा और अन्य जिलों से भी अतिरिक्त बल बुलाया गया है।

एसपीजी टीम करेगी अंतिम निरीक्षण:

पीएम की सुरक्षा में एसपीजी की विशेष टीम मंगलवार या बुधवार को रायपुर पहुंचेगी। टीम सुरक्षा के अंतिम प्रोटोकॉल की समीक्षा करेगी। सूत्रों के अनुसार एसपीजी के वरिष्ठ अधिकारी पहले ही रायपुर पहुंच चुके हैं और उन्होंने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया है। पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए जा चुके हैं।

होटल, ढाबों और संवेदनशील इलाकों में जांच तेज:

राजधानी पुलिस ने सोमवार से ही होटलों, ढाबों और अन्य संवेदनशील स्थानों की सघन जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि किसी भी तरह की चूक से बचने के लिए सभी तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही हैं। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस टर्मिनल पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कई जगह सादी वर्दी में जवानों की तैनाती की गई है।

वीआईपी और आम जनता के लिए अलग रूट प्लान:

राज्योत्सव में लगभग पांच हजार पंचायत प्रतिनिधि, वर्तमान और पूर्व विधायक-सांसद आमंत्रित किए गए हैं। ऐसे में पुलिस ने दो अलग-अलग रूट प्लान तैयार किए हैं,एक वीआईपी के लिए और दूसरा आम नागरिकों के लिए। अंतिम रूट प्लान एसपीजी की मंजूरी के बाद लागू होगा।

• 1 नवंबर को बदले रहेंगे ये ट्रैफिक रूट

• प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान रायपुर की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव रहेगा।

• सुबह 8 से 10 बजे तक एयरपोर्ट टर्निंग से कायाबांध, एकात्म पथ, सीबीडी बिल्डिंग रोड, मंत्रालय, मेफेयर रोड और सेक्टर-24 तक का मार्ग पूरी तरह बंद रहेगा।

• सेक्टर-24 से सत्य साईं अस्पताल (सेक्टर-2) तक जाने वाला मार्ग, जिसमें मेफेयर रोड, सीबीडी मंदिर, हसौद टर्निंग, परसदा स्टेडियम और झांझ तालाब मार्ग शामिल हैं, पूरी तरह सील रहेगा।

• इसके बाद पीएम शांति शिखर मंदिर, विधानसभा भवन और ट्राइबल म्यूजियम सेक्टर-24 जाएंगे। इस दौरान आसपास की चारों सड़कों पर यातायात रोका जाएगा।

बाहरी जिलों से आने वालों के लिए वैकल्पिक मार्ग:

ट्रैफिक पुलिस ने बाहरी जिलों से आने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक रूट तय किए हैं:-

• महासमुंद और आरंग से आने वाले वाहन राजू ढाबा–सेरीखेड़ी–कायाबांध मार्ग से आएंगे।

• बलौदा बाजार और बिलासपुर से आने वाले मंदिर हसौद–सेरीखेड़ी–कायाबांध–सेक्टर-22 मार्ग का उपयोग करेंगे।

• दुर्ग, भिलाई, बेमेतरा और बालोद से आने वाले पचपेड़ी नाका–माना मार्ग–मुक्तांगन तक पहुंचेंगे।

• अभनपुर दिशा से आने वालों को माना तूता मार्ग से यात्रा की सलाह दी गई है।

पूरे नए रायपुर में सुरक्षा का कड़ा घेरा:

नया रायपुर और आसपास का इलाका पूरी तरह हाई अलर्ट पर रहेगा। ड्रोन निगरानी के साथ-साथ हर प्रमुख पॉइंट पर सीसीटीवी कंट्रोल रूम से निगरानी होगी। पुलिस कंट्रोल रूम में एक अलग मॉनिटरिंग टीम भी बनाई गई है जो प्रधानमंत्री के रूट और सभा स्थलों की रीयल-टाइम निगरानी करेगी।

राज्य स्थापना दिवस के इस विशेष अवसर पर राजधानी में सुरक्षा के इतने सख्त इंतजाम पहले कभी नहीं किए गए थे। पुलिस प्रशासन का कहना है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्थिति में चूक की संभावना नहीं छोड़ी जाएगी।

Share this

You may have missed