CG NEWS-गाँजा तस्कर गिरफ्तार,आरोपी के पास से 2 किलो गाँजा बारामत…NV NEWS

Share this
 NV NEWS-रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।
इसी तारतम्य में सूचना प्राप्त हुई कि थाना कबीर नगर क्षेत्रांतर्गत अटल आवास कालोनी स्थित शिव मंदिर पास एक व्यक्ति अपने पास गांजा रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डी.सी.पटेल द्वारा थाना प्रभारी कबीर नगर को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी कबीर नगर के नेतृत्व में थाना कबीर नगर पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिए के व्यक्ति की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया।
पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम विकास देशमुख उर्फ गोलू निवासी गुढियारी रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें पॉलीथीन की तलाशी लेने पर पॉलीथीन में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी विकास देशमुख को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 1 किलो 100 ग्राम गांजा कीमती लगभग 7,500/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 02/23 धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
इसी प्रकार थाना कबीर नगर पुलिस की टीम द्वारा थाना कबीर नगर क्षेत्रांतर्गत वाल्मिकी नगर स्थित शमशान घाट पास आरोपी बालकृष्ण सिन्हा उर्फ बिल्लू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 01 किलो 200 ग्राम गांजा कीमती लगभग 8,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 03/23 धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी
01. विकास देशमुख ऊर्फ गोलू पिता असवंत देशमुख उम्र 24 वर्ष निवासी पार्वती नगर थाना गुढ़ियारी जिला रायपुर।
02. बालकृष्ण सिन्हा उर्फ बिल्लू पिता स्व. रामसुमेर सिन्हा उम्र 27 वर्ष साकिन ब्लक 5/100 अटल आवास थाना कबीर नगर जिला रायपुर।
Share this

You may have missed