Raipur:पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड में निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
Share this
NV News Raipur: पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 9 के सत्यम नगर स्थित सामुदायिक भवन में रविवार को निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन वार्ड पार्षद एवं जोन अध्यक्ष (जोन क्रमांक 9) श्री गोपेश कुमार साहू तथा शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
शिविर में स्थानीय नागरिकों का विशेष उत्साह देखने को मिला। करीब 200 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। चिकित्सकों द्वारा मरीजों को कमर दर्द, पैर दर्द, लकवा, माइग्रेन, सायटिका, स्लिप डिस्क जैसी गंभीर बीमारियों की जांच कर नि:शुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं। ग्रामीणों और नगरवासियों ने बताया कि ऐसे स्वास्थ्य शिविरों से उन्हें काफी राहत मिलती है, क्योंकि यहाँ एक ही जगह पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम से परामर्श और दवा मिल जाती है।
आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर में शासकीय अस्पताल से डॉक्टर संगीता यदु, डॉक्टर योगेश पाण्डे, डॉक्टर गीतेश पटेल और डॉक्टर महिमा शर्मा अपनी सेवाएँ दे रहे थे। डॉक्टरों ने लोगों को नियमित योगाभ्यास और संतुलित आहार की आदत डालने की भी सलाह दी। इस अवसर पर समाजसेवी नरेश मनुजा, नवीन कुमार वर्मा और श्री राम यादव सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
जोन अध्यक्ष गोपेश कुमार साहू ने बताया कि इस तरह के नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का उद्देश्य आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना है। आने वाले समय में भी इसी तरह के शिविर अलग-अलग वार्डों में आयोजित किए जाएंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आयुर्वेदिक चिकित्सा का लाभ उठा सकें।
शिविर के सफल आयोजन पर स्थानीय निवासियों ने आयोजकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि समाज के लिए यह पहल अत्यंत सराहनीय है।