Raipur Fraud News: ट्रांसपोर्ट पार्टनरशिप के नाम पर कपड़ा कारोबारी से लाखों की ठगी, आरोपी घर बेचकर फरार
Share this
रायपुर। Raipur Fraud News, राजधानी रायपुर में ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां ट्रांसपोर्ट कारोबार में पार्टनर बनाने का झांसा देकर एक कपड़ा कारोबारी से करीब 46 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई। ठगी के इस मामले में आरोपी पैसे लेने के बाद अपना घर बेचकर फरार हो गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
transport partnership scam Raipur, मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, कपड़ा व्यवसायी राजेश तलरेजा से आरोपियों बलवीर सिंह सेंस, शबनम खान और नवनीत कौर ने ट्रांसपोर्ट बिजनेस में साझेदारी का भरोसा दिलाया। आरोपियों ने वर्ष 2001 से 2004 के बीच कारोबारी से 21 किश्तों में कुल 96 लाख 33 हजार रुपए लिए।
transport partnership scam Raipur, हालांकि, न तो पीड़ित को किसी तरह का पार्टनर बनाया गया और न ही तयशुदा कारोबार शुरू हुआ। बाद में दबाव बढ़ने पर आरोपियों ने 50 लाख 7 हजार रुपए वापस किए, लेकिन शेष 46 लाख रुपए लौटाने में टालमटोल करते रहे।
transport partnership scam Raipur, पीड़ित कारोबारी ने जब बार-बार अपने पैसे की मांग की, तो आरोपी अपना मकान बेचकर रायपुर से फरार हो गए। इसके बाद कपड़ा कारोबारी ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई।
transport partnership scam Raipur, पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से रकम वसूल की और पैसा लौटाने के बजाय फरार होने की योजना बनाई। फिलहाल पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा सकती है।
