Raipur Fraud Case: ओडिशा के कारोबारी से रायपुर में 2 करोड़ की ठगी, निवेश पर मोटे मुनाफे का दिया था लालच
Share this
रायपुर। Raipur Fraud Case, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में निवेश के नाम पर बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। ओडिशा के एक कारोबारी से करीब 2 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है। पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर देवेंद्र नगर थाना पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
टेलीग्राम लिंक से शुरू हुई ठगी
investment scam Raipur, पीड़ित कारोबारी का नाम नेमीचंद जैन है, जो ओडिशा में बड़े स्तर पर व्यापार करते हैं। शिकायत के अनुसार, कुछ माह पहले उनके मोबाइल पर एक लिंक आया था। लिंक खोलने पर वे एक टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ गए, जहां टाटा कंसल्टेंसी कंपनी में निवेश कर अधिक मुनाफा कमाने के मैसेज भेजे जा रहे थे।
ग्रुप में कई लोग करोड़ों रुपये के मुनाफे का दावा करते हुए पोस्ट डालते थे, जिससे कारोबारी आरोपियों के झांसे में आ गए।
शुरुआत में दिया गया मुनाफा, बढ़ाया गया भरोसा
investment scam Raipur, इसी दौरान अर्चना अग्रवाल, हर्ष, विकास साहू, सुनीता नंदा, अजय त्रिपाठी और अजित पात्रा नाम के लोगों ने कारोबारी से फोन पर संपर्क किया। ठगों की बातों में आकर नेमीचंद जैन ने शुरुआत में 1 लाख रुपये का निवेश किया, जिसके बदले उन्हें 30 हजार रुपये का मुनाफा मिला। इससे उनका भरोसा और बढ़ गया।
2 करोड़ निवेश का लालच और रायपुर बुलाकर कैश वसूली
investment scam Raipur, इसके बाद ठगों ने कहा कि यदि वे 2 करोड़ रुपये निवेश करते हैं, तो उन्हें 40 लाख रुपये का मुनाफा मिलेगा। अधिक लाभ के लालच में आकर कारोबारी ने हामी भर दी। आरोपियों ने उन्हें रायपुर बुलाया और फाफाडीह इलाके के पास कैश में पूरी रकम ले ली।
मोबाइल बंद, ठगी का हुआ अहसास
investment scam Raipur, रकम देने के बाद कई दिन बीत जाने पर भी जब कोई मुनाफा नहीं मिला, तो कारोबारी ने आरोपियों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन सभी के मोबाइल फोन बंद मिले। इसके बाद नेमीचंद जैन को ठगी का अहसास हुआ और वे रायपुर आकर थाना देवेंद्र नगर में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने दर्ज किया अपराध, आरोपियों की तलाश जारी
investment scam Raipur, पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच में मामला साइबर ठगी और निवेश धोखाधड़ी से जुड़ा माना जा रहा है।
