Raipur: बिजली दफ्तर भीषण आग में 50 करोड़ों से अधिक का नुकसान,क्या सरकार करेगी भरपाई ..NV News

Share this

NV News Raipur: विगत दिवस Raipur के सीएसपीडीसीएल ट्रांसफार्मर गोदाम में लगी आग की घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। जांच के बाद घटना के सही कारणों का पता चलेगा। साथ ही जिन्हें भी इस घटना से क्षति हुई है उसकी भरपाई हमारी सरकार करेगी।

राजधानी Raipur के गुढ़ियारी स्थित छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के मुख्य डिपो में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल रूप ले लिया। इसके बाद गोदाम में रखें ट्रांसफार्मर एक के बाद एक ब्लास्ट होते गया। इसे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस भीषण आग से चार हजार ट्रांसफार्मर, केबल, कंडक्टर, मीटर, पावर आइल और इलेक्ट्रिक सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। Raipur electricity घटना से 50 करोड़ से अधिक का नुकसान होने का आकलन है। यह गोदाम लगभग साढ़े 3 एकड़ में फैला हुआ है, जहां आग की लपटों के साथ ही असमान धुआं-धुआं दिखने लगा। आग लगने से आसपास के घर बहुत ही गर्म रहा। इलाके में बिजली भी गुल रही। इससे लोग परेशान थे। साथ ही लोग भय के साये में रात गुजारी है।

Share this