रायपुर: डबल मर्डर की घटना, 6 गिरफ्तार, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

Share this

NV news Raipur:रायपुर: राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र स्थित चंगोराभांटा इलाके में हुई डबल मर्डर की घटना से सनसनी फैल गई है। दो युवकों की पत्थर से हमला कर हत्या किए जाने की घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और इस हत्या की कड़ी निंदा की। उन्होंने हत्या के आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। VHP और बजरंग दल के नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती तो वे छत्तीसगढ़ में बड़े प्रदर्शन करेंगे।

पुलिस अधिकारी दौलत राम पोर्ते ने बताया कि यह घटना 30 दिसंबर की रात करीब 10:30 से 11:30 बजे के बीच हुई। कृष्ण यादव और सचिन बडोले नामक दो युवक बैठे थे, तभी कुछ अन्य युवक वहां पहुंचे और किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद आरोपियों ने दोनों युवकों पर पत्थर से हमला किया, जिससे दोनों की मौत हो गई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। । पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की है और जांच जारी रखी है।

 

Share this

You may have missed