रायपुर-युवक पर किया गया जानलेवा हमला देखे पीड़ित का वीडियो-NV NEWS

Share this
NV NEWS-रायपुर। राजधानी में खम्हारडीह के शक्ति नगर इलाके में युवक पर जानलेवा हमले की वारदात को अंजाम दिया गया। मामलें में जानकारी देते हुए खम्हारडीह थाना प्रभारी ने बताया कि घायल का नाम घनश्याम डीह है। जो कि नशे की हालत में शक्तिनगर में घूम रहा था जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से उसके कूल्हे और पेट पर वार करके फरार हो गया। पुलिस ने घनश्याम को तत्काल मेकाहारा इलाज के लिए भेज दिया है। पुलिस ने पीड़ित के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।