Raipur Crime News: एंबुलेंस से गांजे की तस्करी,364किलो गांजा जब्त…NV NEWS
Share this
NV NEW RAIPUR : राजधानी पुलिस ने एंबुलेंस से गांजा तस्करी करते हुए तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एंबुलेंस से कुल 364 किलोग्राम गांजा जब्त किया है, जिसे 72 अलग-अलग पैकेटों में रखा गया था। आरोपित सारंगगढ़-बिलाईगढ़ जिले के रहने वाला है और गांजा को ओडिशा से लेकर आ रहा था
जानकारी के अनुसार आमानाका थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि डूमर तालाब चाणक्य स्कूल टर्निग के पास एक एंबुलेंस में गांजा रखा हुआ है। एंबुलेंस में चार व्यक्ति हैं, जो ग्राहकों की तलाश कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर चालक को पकड़ा। पुलिस को आते देख तीन अन्य लोग फरार हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस की तलाशी ली तो अलग-अलग पैकेट में 364 किलो गांजा मिला। पूछताछ में चालक ने अपना नाम सारंगगढ़-बिलाईगढ़ जिले का निवासी सूरज खूंटे पिता कृष्णलाल खुंटे बताया। फिलहाल पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
