Raipur Crime: मंदिर से आभूषण लेकर हुआ फरार, कैमरे में कैद हुआ चोर.. NV News
Share this
NV News रायपुर Theft In Temple: राजधानी रायपुर के जोरापारा स्थित बरमदेव मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। चोरी की घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इसके बाद स्थानीय लोगों ने चोर को घर जाकर पकड़ा।
Theft in Temple राजधानी रायपुर के जोरापारा स्थित बरमदेव मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। चोरी की घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इसके बाद स्थानीय लोगों ने चोर को घर जाकर पकड़ा।(Theft In Temple) आरोपित पहले भी कई मंदिरों में चोरी कर चुका है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
