रायपुर ब्रेकिंग: राजधानी में बदला मौसम का मिजाज, आंधी तूफान में पेड़ गिरने से हुआ ट्रैफिक जाम

Share this

NV News:-  राजधानी में आये तेज़ आंधी-तूफ़ान से शहर भर में पेड़ सड़कों पर गिर गए है। आपको बता दें कि रायपुर के रिंग रोड़ के डीडी नगर इलाके में एक बड़ा सा पेड़ आंधी-तूफान के चलते सड़क पर खड़ी एक कार पर जा गिरा। हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।


शहर में मौसम का मिजाज बदल गया है. शाम होते ही मौसम ने करवट ले ली. तेज आंधी के साथ हल्की बारिश भी हुई. दिनभर कड़ी धूप ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए, तो वहीं शाम को तेज आंधी चलने लगी. जिसके कारण शहर के कई जगहों में पेड़ गिरे. वहीं कई जगहों में बिजली के तार टूट गए।

बता दें शुक्रवार को भी प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला रहा. कहीं तेज धूप और लू जैसे हालात थे, तो कहीं जोरदार बारिश हुई. शुक्रवार सुबह भी जशपुर के पत्थलगांव, बगीचा, कोतबा समेत कुछ इलाकों में बारिश हुई. इससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के ज्यादातर जिलों में गर्मी पड़ने से लोग परेशान रहे।

Share this