Share this
N.V. न्यूज़ रायपुर : शंकर नगर स्थित ओव्हर हेड टैंक में लगे इनलेट पाइप का डक्ट फूट गया है। जिस वजह से टँकी से पानी का लगातार लीकेज हो रहा है। इसका मरम्मत किया जाना है। निगम के प्रभारी कार्यपालन अभियंता नरसिंह फरेंद ने बताया कि इस टँकी से 20 दिसम्बर की सुबह पेयजल सप्लाई के बाद मरम्मत किया जाएगा। जिसके कारण इस टंकी से जुड़े क्षेत्र में 20 दिसम्बर की शाम को तथा अगले दिन 21 दिसम्बर की सुबह पानी सप्लाई नहीं हो पाएगा। इस दौरान शहर की बाकी टँकीयों की सप्लाई पूर्व की तरह सुचारू रहेगी।