Raipur Breaking: CG में मूर्ति विवाद गरमाया,कई कार्यकर्ता नजरबंद, प्रशासन की सख्ती…NV News

Share this

Raipur breaking: राजधानी रायपुर में शुक्रवार को जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छग क्रांति सेना द्वारा बुलाए गए बंद के दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया। बंद का आह्वान हाल ही में हुई छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़फोड़ की घटना के विरोध में किया गया था। आंदोलन के मद्देनजर प्रशासन ने सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी।

शाम तक स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छग क्रांति सेना के कई पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को एहतियातन नजरबंद (हाउस अरेस्ट) कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह कदम किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए उठाया गया है। प्रशासन का कहना है कि शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

सुबह से ही रायपुर के कई हिस्सों में बाजार आंशिक रूप से बंद रहे। तेलीबांधा, पुरानी बस्ती, मौदहापारा और जयस्तंभ चौक जैसे इलाकों में पुलिस की भारी तैनाती की गई थी। कुछ स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और प्रतीकात्मक धरना देने की कोशिश की, जिन्हें तुरंत पुलिस ने रोक दिया।

शहर में आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेड लगाए और संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी। वहीं, प्रशासन लगातार सोशल मीडिया पर अफवाहों से बचने और शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है।

जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने मूर्ति तोड़फोड़ की घटना को छत्तीसगढ़ की अस्मिता पर हमला बताया है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पार्टी नेताओं ने कहा कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती, विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगे।

इधर, जिला प्रशासन ने कहा है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और किसी भी प्रकार की हिंसा या उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। देर शाम तक शहर में सुरक्षा व्यवस्था सामान्य बनी हुई थी, हालांकि पुलिस अलर्ट मोड पर है।

मूर्ति तोड़फोड़ के विरोध में बुलाए गए बंद ने रायपुर का माहौल गर्मा दिया है। कई नेताओं को नजरबंद कर प्रशासन ने हालात पर काबू पाने की कोशिश की है। शहर में अभी शांति है, लेकिन सतर्कता जारी है।

Share this