Raipur breaking: विधायक पोस्टर पर कालिख, राजनीति में खलबली…NV News 

Share this

Raipur breaking: राजधानी रायपुर में रविवार दोपहर एक ऐसी घटना सामने आई, जिसने शहर के राजनीतिक माहौल को अचानक गर्मा दिया। जी.ई. रोड स्थित अनुपम गार्डन से यूनिवर्सिटी गेट के बीच लगाए गए विकास कार्यों से जुड़े पोस्टर पर अज्ञात लोगों ने काला पेंट पोत दिया। पोस्टर पर रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत की तस्वीर थी, जिस पर काली स्याही फेंकी गई थी, साथ ही कमल निशान को भी काले रंग से काट दिया गया था।

शहर में लगे इस पोस्टर पर लिखा था, “हर बाधा टूटेगी, ज्ञान की डगर पर, अब चौपाटी नहीं, नालंदा होगा इस नगर पर।” इसी स्लोगन के साथ छपी विधायक की तस्वीर को निशाना बनाए जाने के बाद पूरे इलाके में राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गईं।

घटना उस समय सामने आई जब डूमर तालाब, मोहबा बाजार निवासी दिनेश तिवारी 26 नवंबर की दोपहर लगभग 12:30 बजे रायपुर से अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में उन्होंने पोस्टर की बदली हुई हालत देखी और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सरस्वती नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की प्रक्रिया शुरू की।

शिकायतकर्ता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी के रूप में विनोद कश्यप उर्फ भक्कू का नाम दर्ज किया है। साथ ही उसके अन्य साथियों के खिलाफ भी प्रकरण कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि, जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि, इस कृत्य के पीछे राजनीतिक द्वेष था या यह किसी व्यक्तिगत नाराजगी का परिणाम।

घटना के सामने आते ही क्षेत्रीय राजनीतिक दल सक्रिय हो गए। समर्थकों और स्थानीय नेताओं के बीच चर्चा शुरू हो गई कि, आखिर पोस्टर को निशाना बनाने का उद्देश्य क्या था। कुछ लोग इसे आगामी चुनावों की हलचल से जोड़कर देख रहे हैं, जबकि कुछ इसे सत्ता और विपक्ष के बीच बढ़ते तनाव का संकेत मान रहे हैं।

पुलिस फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि घटनास्थल पर मौजूद संदिग्धों की पहचान की जा सके। थाना प्रभारी के अनुसार, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की संभावना है।

इस घटना ने न केवल रायपुर के राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, बल्कि शहर में लगे राजनीतिक पोस्टरों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। आने वाले दिनों में इस मामले से राजनीतिक माहौल कितना प्रभावित होगा, यह जांच के आगे बढ़ने के साथ स्पष्ट होगा।

Share this

You may have missed