Raipur breaking: राजधानी में NIA की बड़ी कार्रवाई, माओवादी गिरफ्तार, सोने का बिस्किट और नकदी बरामद…NV News

Share this
Raipur breaking: राजधानी रायपुर में सुरक्षा एजेंसियों ने माओवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक और माओवादी को गिरफ्तार किया है। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने माओवादी रामा को भाठागांव इलाके से दबोचा। उसके पास से सोने का बिस्किट और भारी नकदी बरामद की गई। आरोपी को एनआईए कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पिछले कुछ दिनों में राजधानी रायपुर माओवादियों के ठिकाने के रूप में उभरकर सामने आ रही है। महज तीन दिन पहले ही पुलिस ने रायपुर से कुख्यात माओवादी दंपती जग्गू और उसकी पत्नी कमला को गिरफ्तार किया था। दोनों पर कुल 13 लाख रुपये का इनाम घोषित था। यह दंपती फर्जी आधार कार्ड के जरिए पहचान बदलकर किराए के मकान में रह रहा था। गिरफ्तार दंपती के पास से डेढ़ लाख रुपये नकद और 10 ग्राम सोने का बिस्किट मिला था।
जांच में खुलासा हुआ है कि जग्गू और कमला लंबे समय से रायपुर में रहकर शीर्ष माओवादी नेताओं को छिपने और भागने में मदद कर रहे थे। चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए कई बड़े अफसरों के घरों में घरेलू काम भी किया था। इससे उन्हें पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की नजर से बचने में आसानी हो रही थी।
नए आरोपी रामा की गिरफ्तारी के बाद यह साफ हो गया है कि रायपुर माओवादियों की गतिविधियों का नया ठिकाना बनता जा रहा है। एजेंसियों को शक है कि शहर में और भी माओवादी संगठन के सदस्य छिपे हो सकते हैं। पुलिस और SIA लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
अधिकारियों का मानना है कि रायपुर जैसे बड़े शहर में माओवादी नेटवर्क का फैलना गंभीर चिंता का विषय है। हाल के मामलों से यह भी स्पष्ट हुआ है कि माओवादी न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में हिंसा फैला रहे हैं, बल्कि शहरों में रहकर संगठन के लिए धन इकट्ठा करने और रणनीति बनाने का काम भी कर रहे हैं।
सुरक्षा एजेंसियां फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं। संभावना जताई जा रही है कि पूछताछ से कई बड़े खुलासे हो सकते हैं और माओवादी नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक भी पहुंच बनाई जा सकेगी। लगातार हो रही इन गिरफ्तारियों से रायपुर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं।