Share this
रायपुर: राजधानी के आमानाका थाना इलाके में तेंदुआ वासु लॉजिस्टिक के 13 नंबर गोदाम में भीषण आग लगी है। मौके पर फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। मामले में जानकारी देते आमानाका थाना प्रभारी ने बताया कि तेंदुआ इलाके के वासु लॉजिस्टिक के मैगी कंपनी 13 नंबर गोदाम में भीषण आग लगी है। ये आग लगने की सूचना पुलिस को 8.30 बजे मिली है। अभी तक आग पर काबू नहीं किया पाया है।