Raipur Big:फ्लाईओवर से सुगम सफर, छात्राओं को मिलेगा शिक्षा का सहारा…NV News

Share this

Raipur Big: राजधानी रायपुर के रिंग रोड-2 पर अब जाम की समस्या से जल्द ही मुक्ति मिलने वाली है। सोमवार को उपमुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने 117 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले तीन बड़े फ्लाइओवर का शिलान्यास किया। ये फ्लाइओवर जरवाय, हीरापुर और सरोरा चौक पर बनाए जाएंगे। इसके बन जाने से दो लाख से अधिक लोगों को सुगम और सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिलेगी। साथ ही, उपमुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि सरकारी स्कूलों से 10वीं और 12वीं पास छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए 30 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिससे छात्राएं अपनी पढ़ाई बीच में न छोड़ें।

117 करोड़ में तीन फ्लाइओवर का निर्माण:

रिंग रोड-2 पर अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है। खासतौर पर टाटीबंध और भनपुरी के बीच के क्षेत्र में हीरापुर, अटारी, जरवाय, तेंदुआ, गुमा, कोटा और मोहबा बाजार जैसे इलाकों के लोग लंबे समय से यातायात जाम से परेशान हैं।

अब 117 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इन फ्लाइओवरों के बाद इन इलाकों में बाधारहित और सुव्यवस्थित यातायात की सुविधा मिलेगी।फ्लाइओवर निर्माण की लागत इस प्रकार होगी:

जरवाय मार्ग (बंगाली होटल के पास) – ₹23.89 करोड़

हीरापुर चौक – ₹49.40 करोड़

सरोरा चौक (रिलायंस पेट्रोल पंप के पास) – ₹43.76 करोड़

उपमुख्यमंत्री साव ने कहा कि रायपुर को राजधानी के अनुरूप विकसित किया जा रहा है और यह परियोजना शहर के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

‘अटल निर्माण वर्ष’ के तहत विकास कार्य:

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री साव ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से इस वर्ष को ‘अटल निर्माण वर्ष’ के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “हमने बनाया है, हम ही सवारेंगे” के संकल्प के साथ सरकार लगातार जनता के हित में योजनाओं को धरातल पर ला रही है। राजधानी को संवारने का काम निरंतर जारी रहेगा।

इस मौके पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू किए गए जीएसटी सुधारों का लाभ आम जनता को प्रत्यक्ष रूप से मिलेगा, जिससे आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में कमी आएगी।

गरीब परिवारों के लिए राहत:

विधायक राजेश मूणत ने कहा कि यह सरकार गरीब परिवारों की चिंता करने वाली सरकार है। फ्लाइओवर निर्माण से लोगों को न केवल जाम से राहत मिलेगी बल्कि उनका समय और ईंधन भी बचेगा।कार्यक्रम में महापौर मीनल चौबे, विधायक सुनील सोनी, मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

छात्राओं को पढ़ाई के लिए ₹30 हजार की सहायता:

कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने छात्राओं के लिए एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों से 10वीं और 12वीं कक्षा पास करने वाली छात्राओं को अब आगे की पढ़ाई के लिए 30 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।इस योजना का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आर्थिक तंगी के कारण कोई भी छात्रा अपनी पढ़ाई बीच में न छोड़े।

उन्होंने यह घोषणा गुढ़ियारी स्थित दानवीर भामाशाह वार्ड में 3.37 करोड़ रुपये की लागत से बने शासकीय शशिबाला अंग्रेजी-हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम में की।

उपमुख्यमंत्री ने छात्राओं से बातचीत में उनके अनुभव सुने। छात्राओं ने बताया कि पहले वे कच्चे मकान में बैठकर पढ़ाई करती थीं, जहां हर शनिवार को गोबर से पोताई करनी पड़ती थी। अब सरकार द्वारा बड़े और आधुनिक स्कूल बनाए जा रहे हैं।

रायपुर को हाइटेक शहर बनाने की दिशा में कदम:

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर को हाइटेक शहर बनाने की दिशा में लगातार काम हो रहा है। नए फ्लाइओवर, आधुनिक विद्यालय और जीएसटी सुधार जैसे कदम इसी दिशा में महत्वपूर्ण साबित होंगे।

इन घोषणाओं और विकास कार्यों से न केवल रायपुर शहर का बुनियादी ढांचा मजबूत होगा, बल्कि छात्रों, खासकर छात्राओं के लिए शिक्षा का मार्ग भी आसान और सुलभ बनेगा।रायपुर के नागरिक अब एक ऐसे शहर की उम्मीद कर सकते हैं, जहां यातायात सुगम, शिक्षा सुलभ, और सुविधाएं आधुनिक होंगी।

Share this